रामपुर, अप्रैल 21 -- हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन की मासिक मीटिंग यूनियन कार्यालय पुराना पावर हाउस पर हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष नरेश कुमार मौर्य ने निजीकरण के विरुद्ध विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यो ने अधीक्षण अभियंता पर वार्ता के लिए समय न देने का भी आरोप लगाया। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. अली खां ने अधीक्षण अभियंता द्वारा संगठन को वार्ता का समय न दिए जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता को संगठन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता करने को चार बार पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन अधीक्षण अभियंता संगठन को वार्ता के लिए समय नहीं दिया,जो की अधीक्षण अभियंता की कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। बताया कि जल्द ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान नरेश कुमार मौर्...