नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बिना सूचना के अपने कार्यक्षेत्र से बाहर रहने पर अमेठी के अधीक्षण अभियंता (एसई) धर्म विजय का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश यूपी पॉवर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को दिए हैं। उन्होंने सुलतानपुर के उपकेंद्र गंगापुर भूरया में बिजली बिल की वसूली बेहद कम रहने पर वहां के अवर अभियंता (जेई) प्रवीण कुमार सिंह को निलंबित करने के भी आदेश दिए हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में बकाये के लिए अन्य जिम्मेदारों का जल्द तबादला होगा। अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी बिजली कनेक्शनों पर 100% बिजली बिल बकाया है। सभी डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में यूपी पॉवर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि जहां बिजली चोरी ज्यादा है और काफी बिजली बिल बकाया हैं, वहां जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के अधिक...