अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. अजय चौधरी से अभ्रदता करने के आरोपी डा. फुजैल अंसारी को जांच का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ ने प्रकरण में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। घटना के समय डा. फुजैल जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के प्रभारी थे। जिनका जांच के कारण स्थानांतरण 50 शैय्या देवगांव कर दिया गया है। अभद्रता के आरोपी डा. फुजैल पहले भी अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करते रहे है। आठ जून 2020 को तत्कालीन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने वरिष्ठ लैब टेक्निशियन के अधिवर्षिता आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त होने के बाद ब्लड बैंक सम्बंधी समस्त प्रभार लैब टेक्निशियन संदीप सिंह को देने के लिए कहा था। लेकिन इसके कुछ दिन बाद डा. फुजैल अंसारी ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए दूसरा आदेश जारी कर दिया। इस आदेश में उन्...