सीतापुर, नवम्बर 2 -- लहरपुर, संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर बदहाल हैं, इसका खुलासा शनिवार की देर रात जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में हो गया। लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जब शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो सीएचसी अधीक्षक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं बेहोशी के डॉक्टर न तो सीएचसी पर और न ही सीएचसी परिसर में बने अपने सरकारी आवास पर मिले। इस दौरान फार्मासिस्ट के अभिलेख भी अधूरे मिले। जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर. ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार के साथ देर रात किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, कोल्ड चैन रूम, दवा वितरण कक्ष, डेंटल रूम, सीएमएस स्टोर सहित विभिन्न कक्षों एवं वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र...