सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- डुमरियागंज। बेंवा सीएचसी सभागार में अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों संग बैठक कर लापरवाही कर्मियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, उदासीन परिवारों को शत प्रतिशत टीकाकरण, मातृ-शिशु मृत्युदर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कहा जो भी योजनाएं सरकार चलाती है उसका उद्देश्य बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना, बच्चों व आम जनता को बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है। सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान डॉ. नीलेश मौर्य, वीरेंद्र यादव, मो. साकिब, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...