बाराबंकी, जून 4 -- रामनगर। सीएचसी अधीक्षक रामनगर प्रणव श्रीवास्तव ने बुधवार को पीएचसी त्रिलोकपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखीं। ओपीडी में मौजूद मरीजों से बातचीत की। उन्होंने उपस्थिति पंजिका और अन्य रजिस्टर भी देखे। अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए। कोविड के लिए तीन बेड का एक अलग वार्ड बनाया गया है उसको भी देखा। अधीक्षक को बताया गया कि यहां नाला नहीं होने से बरसात में जल भराव की समस्या होती है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ सुनील कुमार, लैब टेक्नीशियन अंजू कुमारी और एएनएम शिवकुमारी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...