धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने समय पालन को लेकर सख्ती दिखाई। वे सुबह करीब सवा 10 बजे कार्यालय पहुंचे। पाया कि अधिकांश कर्मचारी दफ्तर नहीं आए है। इस पर अधीक्षक ने तुरंत उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और देर से आनेवाले करीब एक दर्जन कर्मचारियों की हाजिरी काट दी। इनमें तीन स्थायी और शेष आउटसोर्सिंग कर्मी शामिल बताए जा रहे हैं। देर से आने पर अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। अधिकारियों के अनुसार मरीजों की सुविधा और अस्पताल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए समय पर उपस्थिति अनिवार्य है। अधीक्षक ने साफ किया कि कार्यसंस्कृति सुधारने के लिए लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी को समय का पालन सुनिश्चित करने की चेतावनी दी गई है। अधीक्ष...