धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दुर्व्यवहार व मारपीट मामले में शनिवार दोपहर अस्पताल अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया के चैंबर में डॉक्टरों के साथ सांसद समर्थक के साथ-साथ कांग्रेस व झामुमो समर्थक मामला सुलझाने पर मंथन कर रहे थे। इसी बीच कांग्रेस के एक प्रतिनिधि ने संस्कार की बात कह दी। उसके बाद भाजपा व कांग्रेस-झामुमो समर्थकों में कहासुनी हो गई। उसके बाद कांग्रेस व झामुमो समर्थक बाहर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधीक्षक चैंबर में वार्ता के क्रम में कई मौके ऐसे आए, जब डॉक्टरों ने सांसद के एसएनएमएमसीएच प्रतिनिधि रामप्रवेश दास पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि उसे झेलना मुश्किल हो गया है। वह सभी से दुर्व्यवहार करता है। सांसद अपने उक्त प्रतिनिधि को हटाएं। आउटसोर्सिंग कर्मी होते हुए सांसद के प्रतिनिधि कैसे बने, यह गलत है। उसे ...