बाराबंकी, सितम्बर 11 -- हैदरगढ़ (बाराबंकी)। हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक तबादले के विरोध में भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कारियों ने तबादला रद्द करने की मांग करते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। साथ ही अधीक्षक के समर्थन में वकील व कई प्रधान तक उत्तर आए। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी अधीक्षक के तबादला रोकने के लिए कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया है। इसको लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं तेज हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ मे लंबे समय से अधीक्षक पद पर डॉ. सौरभ शुक्ला तैनाती थे। बुधवार देर रात जिला मुख्यालय से आए एक आदेश से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। आदेश में सीएचसी हैदरगढ़ में तैनात अधीक्षक डॉक्टर सौरभ शुक्ला को सीएचसी सुबेहा व वहां पर तैनात डॉ. जयशंकर पांडे को हैदरगढ़ का सीएचस...