बलिया, जून 18 -- बांसडीह (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी जिला जेल में सोमवार को बांसडीह सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर की मौत से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में नाराजगी है। उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी और स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने का ऐलान किया। सीएमओ डॉ. संजीव बर्मन को पत्रक देकर उन्होंने अस्पताल परिसर में अमृत फार्मेसी के संचालक भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हटाने की मांग की। चिकित्साधीक्षक की मौत की सीबीआई और न्यायिक जांच कराने की भी आवाज उठाई। बांसडीह सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर की मौत की खबर मिलते ही मंगलवार को यहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में धरना दे दिया। इस दौरान डॉ. विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि डॉ. वें...