सिद्धार्थ, मई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा क्षेत्र के सभी एएनएम एवं सीएचओ का प्रशिक्षण मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुजीत पाण्डेय के नेतृत्व प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 मई तक चलेगा। आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम के तहत प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 19 मई तक चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में आकांक्षी ब्लॉक के 10 इंडिकेटर को शत प्रतिशत संतृप्त करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने एनसीडी चेकअप के बारे में जानकारी दी। आकांक्षी ब्लॉक फेलो दुर्गेश कुमार गुप्त ने नीति आयोग द्वारा तय सात और नियोजन विभाग द्वारा तय किए गए तीन पैरामीटरों के बारे में बताया। उन्होंने इस पर कार्य करने में आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए नई रणनीति के द्वारा इन समस्याओ का ...