धनबाद, जून 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लंबे समय से लंबित सफाई और मैनपावर सप्लाई टेंडर को लेकर सरकार ने आखिरकार स्थिति स्पष्ट कर दी है। अब अस्पताल में इन दोनों आवश्यक सेवाओं के लिए टेंडर की प्रक्रिया अधीक्षक द्वारा पूरी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद इन मामलों को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में सफाई और मैनपावर सप्लाई को लेकर टेंडर प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी। पूर्व में इस टेंडर की जिम्मेवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के पास होती थी। सरकार ने पहले प्राचार्य के नाम पत्र जारी कर टेंडर करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। वहीं प्राचार्य बार-बार अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रक्रिया पूरी करने ...