भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट की मायागंज अस्पताल की शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मंगलवार को मायागंज अस्पताल के नए अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार व मेडिसिन विभाग के नए अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर संघ की अध्यक्ष सबिता कुमारी, सचिव अविनाश कुमार, संयुक्त सचिव भोला दास, उपाध्यक्ष सुमन कुमारी, नितेश कुमार, अंजनी कुमारी आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...