नोएडा, अक्टूबर 24 -- रबूपुरा, संवाददाता। जिला प्रशासन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण कार्य करने पर नगला हुकमसिंह और ग्राम करौली बांगर के कुल 90 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ग्रामीणों ने एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के विस्तारीकरण में अधिग्रहण और पुनर्वास नीति का अवैध लाभ लेने के लिए निर्माण कार्य किया। जिला प्रशासन की तरफ से संबंधित लेखपाल ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। करौली बांगर गांव के लेखपाल पवन दूबे के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के द्वितीय चरण के विस्तारीकरण की परियोजना के लिए रनहेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयांतपुर, वीरमपुर और मूढ़रह गांव की करीब 1182 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सन 2022 में ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसमें सा...