औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के पहले दिन सोमवार को नामांकन के लिए कोई प्रत्याशी नामांकन स्थल पर नहीं पहुंचा। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में चार विधानसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, नवीनगर, रफीगंज और कुटुंबा सुरक्षित सीट के लिए नामांकन निर्धारित था। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक एक भी प्रत्याशी यहां नहीं पहुंचे। नाजिर रसीद कटवाने के लिए इक्का दुक्का लोग कार्यालय आते रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीश राहुल के निर्देश के आलोक में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कलेक्ट्रेट गेट पर ही पुलिसकर्मी कैमरा आदि लेकर मुश्तैद दिखे। इसके अलावा कई जगहों पर सुरक्षा बल तैनात थे। सदर विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, रफीगंज विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी अनन्या सिंह, नवीन...