बिहारशरीफ, जून 10 -- अधिसूचना जारी, 9 जुलाई को होगा पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव दो मुखिया व एक पंचायत समिति सहित पंच और वार्ड के पद हैं खाली 14 से 20 जून तक नामांकन, 26 जून को मिलेगा चुनाव चिह्न शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पंचायत उपचुनाव की डुगडूगी बज चुकी है। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड और पंच के खाली पदों पर उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। शेखपुरा सदर प्रखंड की कटारी पंचायत की मुखिया व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी की माता उर्मिला देवी का तीन माह पहले निधन हो जाने से मुखिया का पद रिक्त हो गया है। जबकि, शेखोपुरसराय की बेलाव पंचायत के मुखिया रघुनाथ मांझी का निधन पिछले वर्ष हो जाने के बाद से पद रिक्त है। साथ ही अरियरी प्रखंड के पूर्व प्रमुख व वरुणा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश चौ...