शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन द्वारा शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके बाद शाहजहांपुर अब विकास प्राधिकरण कहलाएगा। नवगठित प्राधिकरण में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 10 पद रखे गए हैं। जल्द इन पर शासन स्तर से अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी। प्राधिकरण में अफसरों की नियुक्ति होते ही शहर का विस्तार, मैपिंग, आफिस स्थान, नियम-कानून पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे। जिसको लेकर अंदरखाने संबधित अधिकारियों द्वारा युध्दस्तर पर तैयारियां जोरों पर शुरू भी कर दी गई है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की ओर से शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब प्राधिकरण में अधिकारियों की नियुक्ति शासन स्तर से की जाएगी। जिसके बाद नियुक्त अधिकारी प्राधिकरण के कामकाजों को गति...