पटना, जुलाई 16 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि सरकार ने अब तक डोमिसाइल संबंधी अधिसूचना जारी नहीं की है। ऐसे में सरकार की ओर से की जा रही तमाम घोषणाएं हवा-हवाई हैं। बुधवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि चुनावी वर्ष में सरकार आए दिन कई तरह की घोषणाएं कर रही है। सरकार शिक्षा विभाग से रिक्तियां ही मांग रही हैं, जबकि सरकार के पास रिक्तियों का आंकड़ा पहले से ही उपलब्ध है। बिहार में अभी शिक्षकों के तीन लाख से ज्यादा पद खाली हैं। अगर सरकार की मंशा साफ है तो डोमिसाइल के साथ बहाली के लिए तत्काल अधिसूचना जारी करनी चाहिए। अब तक टीआरई-तीन की बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। ऐसे में चौथे चरण की बहाली कैसे संभव है। 26 हजार कम्प्यूटर शिक्षक बहाली का मामला भी अधर में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...