आगरा, नवम्बर 1 -- लायंस क्लब कासगंज सद्भावना का अधिष्ठान समारोह व लायंस क्लब के वंदे मातरम चार्टर समारोह शनिवार को संपंन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने जिले की मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित कीं। कार्यक्रम का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्राओं को साइकिलो का वितरित की। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दीक्षा अधिकारी अजय अजय भार्गव ने नवीन 36 सदस्यों को क्लब से जोड़ते हुए उन्हें सेवा की शपथ दिलाई। अधिष्ठापन अधिकारी आरएन वर्मा ने लायन्स क्लब सद्‌भावना एवं लायंस क्लब वन्देमातरम की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य वक्ता मण्डलाध्यक्ष संजीव तोमर ने लायन्स क्लब वन्देमातरम को चार्ट...