कानपुर, जनवरी 15 -- जेसीआई लावण्या का 23 वां अधिष्ठापन समारोह गुरूवार को विजय इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष स्वाति दीक्षित व सचिव शिविका रस्तोगी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। निवर्तमान अध्यक्ष दीपाली मिश्र क्लिफोर्ड ने अध्यक्ष को संस्था का कार्यभार (कॉलर व चार्टर ) सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा मौजूद रहीं। इंस्टालिंग ऑफिसर प्रभु अग्रवाल ने नई टीम को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन नित्या चावला व सोनल पांडे द्वारा किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष ने अपनी एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पिछले वर्ष के सफल कार्यों का विवरण साझा किया। वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति दीक्षित ने अपनी नई टीम और आगामी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेया, अनुभूत...