बिजनौर, नवम्बर 11 -- बिजनौर के गोल्डन लायनेस नवचेतना क्लब व अन्य क्लब क्लब के साथ मिलकर डीसीपी अनुभा सिंघल की ऑफिशल विजिट, अधिष्ठापन व दीक्षा समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बिजनौर के जैन विवाह मंडप में बिजनौर के चारों क्लब ने गंगा जमुना सरस्वती एवं भागीरथी का संगम थीम पर एक साथ मिलकर डीसीपी जीएल अनुभा सिंघल को आमंत्रित कर अधिष्ठापन व दीक्षा समारोह का आयोजन कराया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि पीतल नगरी सहारनपुर से वर्तमान जिला चेयर पर्सन अनुभा , चीफ एडवाइजर निशी जैन , कैबिनेट की एडवाइजर जिल अरुणा मित्तल , एलीट एडवाइजर जिल खुशबू कर्णवाल व जिला सेके्रटरी मनुश्री, कोषाध्यक्ष ममता का ढोल नगाड़ों व पुष्प वर्षा के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इंस्टॉलेशन ऑफिसर अरुणा मित्तल ने नई अध्यक्ष सुमन रावत,सचिव रेनू चौधरी, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्र...