बोकारो, जुलाई 29 -- अधिशासी निदेशक (संकार्य) क्वालिटी सर्कल ट्रॉफी 2025 का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अमरेश सिन्हा महाप्रबंधक(बिजनेस एक्सीलेंस) द्वारा किया गया। अनुपमा तिवारी महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) ने प्रतिभागियों को अधिक से अधिक परियोजनाओं के साथ क्वालिटी सर्किल टूल्स के व्यापक उपयोग करने के लिए सभी टीमों को प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. तृप्ति चंद्रा, (एसीएमओ) बोकारो जनरल अस्पताल ने क्वालिटी सर्कल के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। बाहरी और आंतरिक प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से कार्यस्थल पर नवीन विचारों को विकसित करनेके बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के प्रयासों की सराहना की। इस मेगा आयोजन में बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिय...