बोकारो, सितम्बर 3 -- भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के महामंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व मे मंगलवार को बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संघ के प्रतिनिधि ने मजदूरों की समस्या व सुरक्षा को लेकर उनसे चर्चा किया। अधिशासी निदेशक ने संघ को आश्वासत किया कि हमलोग मिलकर काम करेंगे और संयंत्र और मजदूर के हितों कि रक्षा करेंगे l सभी कर्मचारियों को कार पास जारी करने में थोड़ा समय लेने कि बात कही। ट्रैफिक कि व्यवस्था के बाद कार पास जारी किया जायेगा l बैठक में मुख्य महाप्रबंधक सर्विसेज पी के बैशाखिया ,संघ की ओर से संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एन के सिंह, संयुक्त महामंत्री मुकेश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र कुमार, घनश्याम, मुकेश कुमार, राज कुमार भारती, बाबुधन राम शामिल रहे l

हिंदी...