लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ। जिलाधिकारी आजमगढ़ की ओर से सिंचाई विभाग बाढ़ खंड आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता के साथ हुए अभद्र व्यवहार और मारपीट के मामले को इंजीनियर्स एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में एसोसिएशन की कार्यकारिणी परिषद की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में उपस्थित अभियंताओं ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के कृत्य को मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति का कृत्य बताया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके श्रीवास्ताव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को भारतीय प्रशासनिक सेवा से तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की है। साथ ही ध्यानाकर्षण के लिए 18 जून को कैंट रोड उदयगंज सिंचाई भवन में उप्र. इंजीनियर्स एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...