बदायूं, अक्टूबर 10 -- न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर इस्लामनगर थाना पुलिस ने अधिशासी अभियंता, विद्युत उपखंड अधिकारी, टीजी-2 अधिकारी और मीटर रीडर सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बा व थाना इस्लामनगर के मोहल्ला लालबाग के रहने वाले मो. आसिफ सिद्दीकी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिता स्व. असलम सिद्दीकी के नाम पर विद्युत कनेक्शन मीटर का बिल अनुज शर्मा द्वारा फर्जी तरीके से जारी किया गया। दिसंबर 2023 में मीटर रीडिंग फॉल्ट दिखाकर 859/- रुपये का बिल बनाया गया, जबकि मीटर में कोई दोष नहीं था। शिकायत करने पर विभाग ने बिल संशोधित करने का आश्वासन दिया। जनवरी 2024 में फिर से 1072 रुपये का बिल ज...