बस्ती, मई 3 -- बस्ती। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय (ग्रामीण) आदित्य भूषण भारती को निलंबित कर दिया है। उन्हें डिस्कॉम मुख्यालय वाराणसी से संबद्ध किया गया है। विद्युत वितरण खंड के खाली हुए पद पर विद्युत परीक्षण खंड बस्ती में तैनात अधिशासी अभियंता अजीत कुमार त्रिपाठी की तैनाती की गई है। विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता के खाली पद पर मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता राजेश कुमार को तैनात किया गया है। विद्युत विभाग में यह बहुत बड़ा बदलाव माना जा रहा है। एमडी शंभू कुमार की ओर से शुक्रवार को जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 की राजस्व वसूली एवं कामर्शियल पैरामीटर्स पर पूर्वांचल डिस्कॉम के समस्त विद्यु...