सहारनपुर, जून 16 -- विकास कार्यों में देरी और लगातार समीक्षा के बाद भी सुधार ना होने और लापरवाही बरतने पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिशासी अभियंता को हटाने की संस्तुति की गई है। डीएम की रिपोर्ट पर कमिश्नर ने शासन को पत्र लिखकर एक्सईएन को हटाने की संस्तुति की है। मामला, पीएमजीएसवाई की नकुड़-अध्याना रानीपुर रोड से कांजीवास वाया शुक्रताल मंडोर और देवबंद रणखंडी रोड से जखवाला सड़क मार्ग का है। दोनों मार्गों पर करीब सात माह से काम चल रहा है कई बार एक्सईएन को समय सीमा के भीतर काम खत्म करने के निर्देश दिए गए। लेकिन उसके बावजूद आरोप है कि मामले में एक्सईएन द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी है जिसमें पीएमजीएसवाई एक्सईएन आशीष मल्होत्रा द्वारा काम में लापरवाही बरतने, अक्सर छुट्टी पर ...