मिर्जापुर, मई 8 -- अहरौरा,हिन्दुस्तान संवाद । सिंचाई खंड चुनार के अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को अहरौरा बांध के गड़ई प्रणाली के स्लूस गेट के निर्माण में किए जा रहे अनियमितता की जांच की। उन्होने स्लूस गेट के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री का भी परीक्षण कराने का फैसला किया है। अहरौरा बांध के गड़ई प्रणाली का स्लूस गेट खराब होने के कारण पानी बंद होने के बाद भी काफी मात्रा में रिस कर नदी में बह जा रहा था। इससे पानी बर्वाद हो रहा था। स्थानीय किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग ने स्लूस गेट की मरम्मत के लिए लगभग पचास लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से गेट का निमार्ण सिंचाई विभाग का मैकेनिकल डिविजन कानपुर करा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह सहित अन्य क...