सहारनपुर, नवम्बर 26 -- जिला प्रशासन द्वारा विद्युत लाइन स्थानांतरण से जुड़ी शिकायतों की संयुक्त जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में स्पष्ट हुआ कि बाईपास रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के लिए 33 केवी विद्युत लाइन का स्थानांतरण बिना निर्धारित प्रक्रिया अपनाए और बिना शुल्क जमा कराए कर दिया गया। इस नियमविरुद्ध कार्यवाही से विभाग को राजस्व हानि हुई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्य के लिए अधिशासी अभियंता (नगरीय वितरण खंड-2) अभिषेक कुमार जिम्मेदार पाए गए हैं। आरोप है कि उन्होंने बिना पूर्ण शुल्क जमा कराए 33 केवी लाइन और पोल को हटवाया। यह कदम न केवल विभागीय नियमों के विपरीत था, बल्कि इससे शासन को आर्थिक नुकसान भी हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम मनीष बंसल ने मुख्य अभियंता को तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश...