पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। पूरनपुर हाइवे से पीलीभीत बाइपास बन कर तकरीबन तैयार हो चुका है। अब इस पर इस माह के अंत तक वाहन दौड़ने की उम्मीद है। इसी क्रम में पीलीभीत टनकपुर हाइवे पर एप्रोच रोड का काम पूरा कर लिया गया है। सोमवार को लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने बताया कि आज ही एप्रोच के पूरे हुए काम का निरीक्षण किया है। कल रात काम पूरा होने पर किसी ने ताजा काम पर छेड़छाड़ की थी। उम्मीद है कि अक्टूबर अंत तक वाहनों की आवाजाही हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...