प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। अधिशासी अभियंता टैगोर टाउन की कार्यशैली के विरोध में गुरुवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले जुटे कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण मंडल द्वितीय के कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता टैगोर टाउन की ओर के संवर्ग के सदस्यों के साथ द्वेषपूर्ण रवैया अपनाया जाता है तथा अभद्रता की जाती है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अवर अभियंता अमरदीप को निलंबित किए तीन माह हो गए लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं की गई। कहा गया जांच जल्द पूर्ण कर उन्हें बहाल किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा। घेराव के दौरान अधिकारियों और कर्मचारी प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई...