आजमगढ़, फरवरी 14 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के समस्त निर्माणाधीन कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर खराब रैंकिंग एवं बिना बताए बैठक से गायब रहने पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएम ने उनसे लिखित में जवाब तलब किया है। इसी तरह टेल फीडिंग में लापरवाही और सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर सिंचाई विभाग के एई और जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी द्वारा जो रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है, उसके आधार पर सत्यापन कराकर निर्माण कार्यों को समय से पूर...