कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपजिला अधिकारी कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश लाल और प्रभारी जिला कृषि अधिकारी सुरुचि विश्वकर्मा के साथ बैठक की। किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। यूनियन के अध्यक्ष चंदू तिवारी की अगुवाई में बैठक में उपस्थित हुए किसानों ने बताया कि नहरों में समय से पानी नहीं छोड़ा जाता है। बताया कि धान की फसल की सिंचाई को नहर में पानी नहीं मिलता है। वहीं रबी के फसलों के पलेवा से लेकर पूरी सिंचाई तक नहर में सूखा पड़ा रहता है। साल में एक बार पानी छोड़ा भी जाता है तो वह भी बेसमय। इससे कहीं फसल जलमग्न हो जाती है तो कहीं पानी ही नहीं पहुंचता है। इससे किसानों को प्राइवेट नलकूपों से फसलों की सिंचाई क...