देहरादून, सितम्बर 14 -- डीएम पौड़ी स्तर से दर्ज कराई एफआईआर को तत्काल वापस लेने की मांग सोमवार से प्रदेश भर में आंदोलन का इंजीनियर फेडरेशन ने किया ऐलान देहरादून, मुख्य संवाददाता। अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर के खिलाफ पौड़ी जिला प्रशासन स्तर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन ने विरोध दर्ज कराया। फेडरेशन की रविवार को हुई बैठक में जल्द केस वापस न लिए जाने पर सोमवार से आंदोलन का ऐलान किया गया। बैठक में महासचिव जितेंद्र सिंह देव ने कहा कि 11 सितंबर को तेज बारिश से श्रीनगर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का 45 मीटर हिस्सा बह गया। इससे यातायात बाधित हुआ। मार्ग खोलने को ईई एनएच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कम समय में सड़क को खुलवाने का काम किया। बेहद खतरनाक परिस्थितियों में इस काम को किया गया...