झांसी, नवम्बर 19 -- डीएम मृदुल चौधरी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक की। इसमें रानीपुर क्षेत्र का कार्य फिसड्डी साबित हुआ। यहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए कोई कार्य नहीं हुआ। इस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही रानीपुर अधिशासी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया। डीएम ने जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा करते हुए आदिशासी अधिकारी रानीपुर को प्रतिकूल प्रवृष्टि की संस्तुति करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए , सुझाव दिया कि समिति में आमजन मानस को भी शामिल किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने डीपीआरओ को नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग घाटों का भ्रमण कर सकें। उन्होंने घाटों पर सप्ताहिक अथवा प्रतिदिन गंगा आरती की भी जानकारी प्राप...