गंगापार, अगस्त 25 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में चल रहे सड़क और नाली निर्माण कार्य का सोमवार को अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित मानक के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य को लेकर किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी अधिशासी अधिकारी ने वहां मौजूद व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की। ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि राम भवन चौराहा से लेकर फाटक तक नाली और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पटरियों और नालियों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है।अधिशासी अधिकारी ने इस अवसर पर लोकप्रिय दैनिक हिन्दुस्तान में प्रका...