झांसी, नवम्बर 6 -- अधिशाषी अभियंता ने टीम ने 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भण्डरा/खिलारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था देखी। मशीनों के बारे में जानकारी ली। टीम के साथ उप खंड अधिकारी अनुरुद्ध कुमार मौर्य मऊरानीपुर, जूनियर इंजीनियर बालकेश राजपूत उप केन्द्र भण्डरा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता ने यार्ड में लगे परिवर्तकों, पीपीएमओ के अलावा अन्य विद्युत यंत्रों की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अतिभारित परिवर्तकों की क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाए तथा वर्ष 2025 , 26 बिजनेस प्लान के अंतर्गत प्राक्कलन (एस्टीमेट) तैयार कर कार्य प्रस्तावित किया जाए। इसके अलावा कंट्रोल रूम में स्थापित बीसीबी मशीनों की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। कुछ मशीनों में तकनीकी कमियां पाए जाने पर अ...