सहारनपुर, मई 24 -- बेहट सभासद आयशा और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी के बीच चल रहे विवाद ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया है। सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी पर विवाद के निपटारे का प्रयास करने के बजाय प्रकरण को हवा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर धरना दिया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार बिरला ने कहा कि आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी और सभासद आयशा के बीच पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा है, लेकिन अधिशासी अधिकारी इस बीच एक बार भी नगर पंचायत कार्यालय नहीं पहुंची और न ही उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार है। धरने में नगराध्यक्ष बल्ली महाराज, श्रवण कुमार, राजकुमार उर्फ राजू, विनय, सचिन, अजीम खान, करण सिंह, जोगेंद्र, मुकेश, सोनिया विवेक व बॉबी ...