संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- सन्तकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रतिनिधि मण्डल से कर्मचारियों की समस्याओं के सन्दर्भ में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, खलीलाबाद द्वारा बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की जाएगी। यह जानकारी पूर्वांचल महामंत्री वेद प्रकाश राय ने दी। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा खण्ड के अधीन नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान हेतु चार माह से पत्र अधिशासी अभियन्ता को प्रेषित किया जा रहा है। संगठन के आन्दोलन की नोटिस के बाद अधिशासी अभियन्ता खलीलाबाद ने बुधवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है। जिलाध्यक्ष संविदा विजय नन्दन ने बताया कि अधीक्षण अभियन्ता के निर्देश के बाद भी आज तक संविदा कर्मचारियों को आईडी कार्ड, ईपीएफ स्लिप एवं ईएसआईसी कार्ड फर्म द्वारा उपलब्ध ...