धनबाद, अप्रैल 8 -- धनबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में भाग लेने के लिए धनबाद के कांग्रेसी गुजरात के अहमदाबाद रवाना हुए। वहां मंगलवार से कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एआईसीसी से तमाम पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि धनबाद से मदन महतो, विजय सिंह, सुल्तान अहमद, अभिजीत राज, शमशेर आलम, जलेश्वर महतो, शमशेर आलम, अमीर हाशमी दिल्ली रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...