रुडकी, मार्च 9 -- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से डीएवी के पास आर्य उपवन में 31वां वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी, विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी राकेश कुमार और मेयर अनिता अग्रवाल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बची सिंह रावत ने की और मंच संचालन शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने किया। इस दौरान योगी मंगलनाथ सरस्वती इंटर कॉलेज के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर अधिवेशन में हर वर्ष की तरह इस साल भी संगठन के 70 से 90 आयुवर्ग के 58 बुजुर्ग सदस्यों को सम्मानित किया। आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को गंगा माता चेरिटेबिल हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्...