देहरादून, अक्टूबर 11 -- देहरादून। नत्थनपुर स्थित स्काई गार्डन में 12 अक्टूबर सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय समानता मंच का राष्ट्रीय व प्रांतीय संयुक्त अधिवेशन होगा। जिसमें उत्तराखंड के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली आदि राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष इं एम नागराज की अध्यक्षता में अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शाम्भवी पीठम हरिद्वार के पीठाधिपति स्वामी आनंद स्वरूप सम्मिलित होंगे। आईएफएस डॉ वीके बहुगुणा सेवानिवृत, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख सचिव त्रिपुरा एसएस वल्दिया, पूर्व अपर सचिव, उत्तराखंड सरकार विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। प्रथम सत्र में जातिगत आरक्षण को समाप्त करने व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं को संविधान से हटवाने के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा, नियुक्ति क...