मैनपुरी, अक्टूबर 8 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का तीन दिवसीय अधिवेशन मंगलवार को जयपुर में समापन हो गया। अधिवेशन में पुरानी पेंशन, आठवां वेतन आयोग, अध्यापकों से बीएलओ कार्य कराने की बाध्यता एवं वर्तमान में वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्ति पाए शिक्षकों पर टेट परीक्षा की बाध्यता आदि के मुद्दे पर चर्चा की गई और सभी राज्यों द्वारा हस्तक्षेप की मांग की गई। केंद्रीय पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के साथ बैठ कर उपरोक्त समस्याओं को सुलझाने का ठोस आश्वासन दिया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने 29 राज्यों के सभी संवर्गों के शिक्षकों से उनकी समस्याएं पूछी और समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों से समन्वय बनाकर समाधान करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय व राज्...