लखनऊ, दिसम्बर 28 -- बड़ा इमामबाड़ा में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के वार्षिक अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिवेशन की शुरुआत पवित्र कुरान की सूरह फातिहा की तिलावत और सूरह अल-इमरान की आयत के पाठ के साथ हुई। अधिवेशन में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारियों, सदस्यों, उलेमाओं ने एक स्वर में कॉमन सिविल कोड का खुलकर विरोध किया। साथ ही माइनॉरिटीज कमीशन की तरह वक्फ प्रोटक्शन कमीशन को बनाए जाने की मांग भारत सरकार से की गई। वहीं, विद्यालय के पाठ्यक्रम में हजरत इमाम हुसैन के जीवन को शामिल करने की मांग की गई। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हमे कॉमन सिविल कोड किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। साथ ही अधिवेशन में मौलाना ने कहा कि कौम की बेटियों को शिक्षा के लिए हिजाब पहनने का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया है। इसे पूरी ...