सिमडेगा, अप्रैल 17 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम बरसलोया में आयोजित चार दिवसीय अंखड हरि कीर्तन के दुसरे दिन अधिवास व नामकरण के साथ अखंड हरि कीर्तन आरंभ किया गया। अखंड हरिकीर्तन में बरसलोया बस्ती, रामजड़ी इसके अलावा झारखंड के मंडली और उडीसा के संबलपुर मंडली, फुलवाटांगर की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। गुरूवार को अखंड हरी कीर्तन आकर्षक झांकी के साथ मेला का आयोजन होगा। वहीं शुक्रवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण व महा भंडारा कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। जिसमें उड़ीसा के कलाकार उर्मिला महतो, सुमन गुप्ता और अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...