प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 1 -- रानीगंज। तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, महामंत्री अजय त्रिपाठी सहित सभी सदस्यों को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता ही समाज का सजग प्रहरी है गरीब और मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य करता है। अधिवक्ताओं की दो मांग पर परिवहन मंत्री ने कहा कि मार्च के बाद नया बजट सत्र आते ही दोनों कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रशांत सिंह, अटल सदस्य राज्य विधि परिषद ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा एक जुट रहें, एक दूसरे की शिकायत न करें। सरकार ने अधिवक्ता बिल वापस ले लिया है अब हड़ताल करने की आवश्यकता नहीं है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए एकजुट होकर अधिकारियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध...