शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो नंबर 67::: पुस्तकालय के उद्घाटन के दौरान सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का स्वागत करते वकील। -सहकारिता मंत्री ने किया पुस्तकालय और सोलर पैनल का लोकार्पण -इस दौरान अधिवक्ताओं को बताया न्याय व्यवस्था की रीढ़ शाहजहांपुर, विधि संवाददाता। जजी कचहरी परिसर में सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर की विधायक निधि से निर्मित बार एसोसिएशन के नवनिर्मित पुस्तकालय और 10 किलोवाट सोलर पैनल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रमुख भाजपा पदाधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन बार एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें मंत्री ने अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सदैव अधिवक्ता समाज के हित में तत्पर है। मंत्री राठौर ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कचहरी ...