नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एक विशेष एनआईए अदालत ने सितंबर 2020 में अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या के सिलसिले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) की कश्मीर शाखा के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप तय किए हैं। 77 वर्षीय कयूम, अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी सदस्य, को 25 जून, 2024 को कादरी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया गया था। यह हत्या कथित तौर पर प्रतिबंधित 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) के आतंकवादियों द्वारा की गई थी, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रतिनिधि है। इससे पहले, कयूम की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका और मामले में गिरफ्तारी और रिमांड प्रक्रिया को दी गई उनकी चुनौती को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने फरवरी में खारिज कर दिया था, जिससे गिरफ्तारी और जांच की कानूनी औचित्य की पुष्...