सुल्तानपुर, जून 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता जिले के कादीपुर विधानसभा में अधिवक्ता महेन्द्र मौर्या हत्याकांड को लेकर राजनीति गरमा गई है। सोमवार को सामाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल अखंडनगर थाना के मरुई किशुनदासपुर गांव पहुंचा। जहां मृतक के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद रामभुआल निषाद ने कहा कि यह सुनियोजित हत्या थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल आया है। पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने व लापरवाही बरतने वाली पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सांसद ने बिजली कटौती को लेकर सरकार पर टिप्पणी की। फर्जी आंकड़ा गिनाकर जमीनी हकीकत छिपाने का कार्य सरकार कर रही है। इस मुद्दे को वह सदन में उठाएंगे। राजकीय मेडिकल कालेज मे...