सुल्तानपुर, जनवरी 6 -- सुलतानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के गवाह चिकित्सक सर्जन वैभव शर्मा ने न्यायधीश राकेश की कोर्ट में हाजिर होकर गवाही दी। शासकीय अधिवक्ता दान बहादुर वर्मा ने बताया कि कोर्ट ने 12 जनवरी को शेष साक्ष्य के लिए तारीख नियत की है। कोतवाली देहात थाना के भुलकी प्यारेपट्टी चौराहे पर बीते छह अगस्त 2024 को अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसका भाई मुनव्वर गम्भीर रूप से घायल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...